लखनऊ / दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का 2 दिन का दौरा योगी सरकार में फेरबदल की ओर इशारा कर रहा है। सोमवार सुबह बीएल संतोष बीजेपी मुख्यालय पहुंचेI पार्टी के यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल , क्षेत्रीय अध्यक्ष और पार्टी के महामंत्री के साथ बैठक की।
2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी तब से यह पहली बैठक है जो सीनियर लीडर की अध्यक्षता में बैठक हुई बीएल संतोष ने नेताओं के साथ एक-एक करके बैठक की इसके बाद वे सीएम आवास में योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करने गए।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी महा मंत्रियों से कोरोना काल में बीजेपी द्वारा किए गए काम का फीडबैक लिया बैठक में तय किया गया कि अब गांव में ज्यादा संकट है और ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता भी नहीं है, इसलिए हर गांव में एक युवा और महिला कार्यकर्ताओं को पहले से ट्रेनिंग देकर तैनात किया जाएगा।
ताकि वह ग्रामीणों की सहायता कर सकें और जो अधिकारी अपना काम सही से नहीं कर रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाए तथा घर घर जाकर जो कोरोना वायरस में परेशान है उन्हें सुविधा प्राप्त कराई जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना है क्योंकि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है, पार्टी के पास ऐसे में अब समय काफी कम बचा है, ऐसे में सरकार या संगठन में फेरबदल करना भी पड़ा तो पार्टी करेगी क्योंकि प्राथमिक ता विधानसभा चुनाव जीतना है।
दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि नेताओं का दौरा कोरोना वायरस जनप्रतिनिधि जनता के लिए और बेहतर ढंग से काम कर पाए इसके लिए रेडवैप तैयार कर रहे हैं I