आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर में धूमधाम से फहराया जाएगा तिरंगा 

विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा फहराने की योजना पर तेजी से कार्य करें अधिकारी कर्मचारी, आवास शौचालय में लाभार्थियों से पैसा मांगने वाले प्रधान सचिव पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

0
420

लखनऊ / बहराइच । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हर घर में तिरंगा फहराने की योजना बनाई गई है । इसको अमलीजामा पहनाने के लिए जनप्रतिनिधि भी अधिकारियों के साथ बैठक कर मूर्त रूप देने में जुट गए हैं। विकास खंड बलहा परिसर में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा रहे है।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से हर घर में तिरंगा फहराये जाने की योजना पर समीक्षा हुई । विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि हर घर में धूमधाम से तिरंगा फहराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए इसके लिए अधिकारी कर्मचारी तेजी से कार्य करें ।आलोक जिंदल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गांव के विकास के लिए समर्पित है । गांव में विकास के लिए ग्राम प्रधान सचिव किसी भी लाभार्थी से आवास शौचालय के नाम पर कोई भी अवैध वसूली ना करें। वरना कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पकड़िया दीवान में विकास कार्यों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया कि किसी भी पात्र लाभार्थी का नाम आवास सूची से नहीं कटना चाहिए तथा पात्र लाभार्थियों की संख्या शौचालय निर्माण में बढ़ाकर शत प्रतिशत जनता को लाभ पहुंचाएं । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा ने भी आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारियों को जुट जाने को कहा है।

बैठक के समापन पर खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार ने विधायक प्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा तथा विकास कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जायेगी।इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत मंसाराम यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार त्रिपाठी, विनोद कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्राम पंचायत अधिकारी और विकासखंड में तैनात कर्मचारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY