ना मंत्री हैं ना विधायक फिर भी जनता के मुकुट हैं! जानिये कौन!

पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रधानाध्यापक आलोक वर्मा ने संस्थान द्वारा संचालित किये जाने वाले कोर्सेज की जानकारी देते हुए कहा कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में हमारा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है। हम बच्चों को उच्च शिक्षा एवं बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

0
492

लखनऊ / बहराइच । कहीं पढ़ा था कि पद की गरिमा पद धारण करने वाले के व्यक्तित्व की मोहताज होती है, वो उक्ति उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा पर चरितार्थ होती हुई दिख रही है। कस्बा मिहींपुरवा के जरही रोड़ स्थित सनराइज इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी  का उदधाटन मंगलवार को पूर्व  मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश में 23 जिलें पिछड़े है जिसमें 9 जिलें अतिपिछड़े है इन 9 जिलों में हमारा जिला भी आता है। विकास के पायदान पर हम बहुत धीरे-धीरे तरक्की कर रहें है।

उन्होंने कहा कि विकास करना सिर्फ सरकार का काम नहीं है इसमे जनसहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए संस्थापक सदस्यों का‌ आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चों को पैरामेडिकल की पढ़ाई के लिर बाहर जाना पड़ता था इस पहल‌ से बच्चों को अपने क्षेत्र में ही अच्छी एवं रोजगारपरक शिक्षा मिल‌ पायेगी जिससे उनके अभिभावकों पर आर्थिक दवाब भी कम होगा।

विशिष्ट अतिथि एवं  मिहींपुरवा ब्लाक प्रमुख भिषेक सौरभ वर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र में यह एक सराहनीय पहल है इसकी मैं प्रसंशा करता हूं साथ ही साथ शिक्षा के प्रति आपके समर्पण के लिए संस्थापक सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।

पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रधानाध्यापक आलोक वर्मा ने संस्थान द्वारा संचालित किये जाने वाले कोर्सेज की जानकारी देते हुए कहा कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में हमारा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है। हम बच्चों को उच्च शिक्षा एवं बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इससे पहले संस्थान के सभी संस्थापक सदस्यों ने संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वही इंस्टीट्यूट के संस्थापक डा. पंकज वर्मा ने विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा को अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। मंच संचालन लेखक व पत्रकार अवधेश वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में सभी संस्थापक सदस्य डा. पंकज वर्मा, प्रधानाध्यापक आलोक वर्मा, सचिव डा. प्रवीन चौधरी एवं प्रबंधक डा. विनीत चौधरी, ग्राम प्रधान कुड़वा बलराम चौधरी, ग्राम प्रधान मोतीपुर अजय वर्मा, इंद्रसेन वर्मा, शेषमणि वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY