मेरी एक समस्या है पढ़ा – लिखा होने के कारण मैं गलत काम की सिफारिश नहीं करता

सियासत में सुरक्षित सीट की चाहत हर एक सियासतदार की होती है लेकिन तत्काल भारत के बढ़ते कदम में उन्हीं कदमों को हम स्थान देते हैं जिन्होने सियासत रुपी आग के दरिया को डूब कर पार किया हो। ऐसे ही कदमों की तलाश में हमारी टीम जा पहुंची लखनऊ नगर निगम के भवानीगंज वार्ड संख्या 107 के सभासद संतोष कुमार राय के पास। इसे रिपोर्ट किया है हमारी संवाददाता ज़ीनत वारसी ने

0
512

लखनऊ नगर निगम में कुल 110 वार्ड हैं l भवानीगंज क्षेत्र वार्ड संख्या 107 पर सूचीबद्ध है। जनसंख्या एवं मतदाताओं के आंकड़ों के अनुसार इसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है l विगत वर्षों के हर संभव प्रयासों के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी इस सीट को जीत पाने में सफल नहीं हो पा रही थी l तभी उन्हें एक ऐसा योद्धा मिला जिसने 25 सालों के बाद भवानीगंज वार्ड में कमल का फूल खिलाकर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया।

भवानीगंज वार्ड पर रिपोर्ट तैयार करते हमारी टीम की मुलाकात सभासद संतोष कुमार राय से हो गयी। उन्होंने बताया कि मैं विगत 12 सालों से वकालत कर रहा हूँ l इस कारण शहर के लगभग सभी वकीलों से मेरा व्यक्तिगत संबंध है l वकीलों के सभी संगठनों से जुड़ा हुआ हूँ l पार्षद निर्वाचित होने से पहले ही मैं जमीनी स्तर पर अपने क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ा रहा हूँ l व्यक्गित से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के तमाम दायित्वों को मैंने हर संभव पूरा करने का प्रयास किया है l जिसकी वजह से यहां की जनता ने मुझ पर भरोसा जता कर नगर निगम भेजा है।

डॉन रिपोर्टर ज़ीनत के एक सवाल के जवाब में पार्षद संतोष कुमार राय कहते हैं कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अपने कार्यों के बारे में उन्होंने विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क, नाली, पेयजल, बिजली, के साथ – साथ साम्प्रदायिक सौहार्द पर उनकी पैनी नज़र रहती है। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि के निर्णय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी किसी तरीके का विवाद मेरे वार्ड में नहीं हुआ। जब श्रीराम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला आया तो क्षेत्रीय जनता द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए खुशी जताई।

ज़ीनत के इस सवाल पर कि मंदिर फैसले पर मुसलमानों की प्रतिक्रिया कैसी थी? संतोष बताते हैं आपसे शेयर करते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि मुसलमान भाई – बहनों ने साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के मेरे प्रयास में कदम से कदम मिलाकर साथ दिया। शांति सद्भाव एवं सौहार्द को मैं अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि मानता हूँ l मैं गर्व से कहता हूं कि पार्षद बनने के बाद मेरे वार्ड में कोई साम्प्रदायिक तनाव नहीं हुआ।

मैं आपके माध्यम से क्षेत्र की जनता एवं अपनी पार्टी को आश्वस्त करता हूँ कि एक जनप्रतिनिधि सबका होता है वो हिंदू या मुस्लिम देख कर कोई काम नहीं करता l आपका संतोष ऐसा ही है जो सब का सम्मान करता है और सरकारी सुविधाओं का समान रूप से सबको लाभ पहुंचाने का प्रयास करता है तथा जिसके लिए वह प्रतिबद्ध है l

हमारी टीम ने भवानीगंज के कुछ स्कूलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया और रेहड़ी पटरी दुकानदारों से सभासद संतोष कुमार राय के कार्य एवं व्यहवार के बारे में जानने की कोशिश की। हैदरगंज चौराहे पर चाय समोसे का ठेला लगाये रामदीन ने कुछ झिझकते हुए बताया कि पुलिस वाले यहाँ ठेला नहीं लगाने देते थे। कई बार वो दौड़ाते थे तो हमें ठेला लेकर भागना पड़ता था। जिससे हमारे सामान का बहुत नुकसान होता था। रामदीन बताते हैं फिर हम संतोष भईया से मिले तब से हम आराम से अपना काम कर पा रहे हैं।

न्यूज डॉन / तत्काल भारत की रिपोर्टर ज़ीनत के एक सवाल के जवाब में संतोष राय ने कहा कि जो पार्टी की नीति है वही मेरी नीति है l हम जो भी काम करते हैं वो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से करते हैं l सरकार की योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाते हैं । मैं यहाँ चुनावी चकल्लसों पर चर्चा नहीं करना चाहता फिर भी ये बताना आवश्यक है कि पूर्व की सरकारों ने ना तो प्रदेश के विकास के लिए इमानदारी से काम किया और ना ही पूर्व के पार्षदों ने वार्ड के विकास के लिए कोई उल्लेखनीय कार्य किए l

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ज़ीनत आपने तो मेरे वार्ड की जमीनी हकीकत जानने के लिए भवानीगंज की ग्राउंड रियल्टी चेक की है लेकिन मैं आपको बता दूँ कि मेरे चुनावी विरोधी सिर्फ चुनाव तक ही थे। अब वो क्षेत्र के सम्मानित नागरिक हैं  सभासद राय कहते हैं कि आप उनसे मिलिये वो कभी ये नहीं कहेंगे कि उन्होंने किसी जरूरतमंद को किसी कार्य आदि के लिए मेरे पास भेजा तो मैंने उनका काम नहीं किया। हाँ मेरे साथ एक समस्या है। आप कह कह सकते हैं कि अगर कोई गलत काम की सिफारिश करता है तो पढ़ा – लिखा होने के कारण वो काम मैं नहीं करता।

सभासद संतोष राय ने तत्काल भारत की टीम को अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों की सूची उपलब्ध कराते हुए कहा कि आप चाहें तो इसका रियल्टी चेक कर सकते हैं l उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं l मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने नगरों के सर्वागीण विकास को आगे बढ़ाने के लिए भरपूर राशि आवंटित की है।

सभासद जी आपने सबका जिक्र कर दिया लेकिन अपने सांसद का जिक्र नहीं किया। देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से कोई खुन्नस है क्या? हंसते हुए संतोष कुमार राय ने कहा अरे लड़की ! झगड़ा कराओगी क्या ?

सभासद राय ने कहा लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री का विशेष स्नेह और आशीर्वाद मुझे सदैव ही प्राप्त रहता है l साथ ही साथ पंकज और नीरज भईया का सहयोग और समर्थन रहता है l मैं उनका आभारी हूँ कि उनके मार्गदर्शन की वजह से ही मैं यह सीट जीत सका हूँ।

LEAVE A REPLY