ये क्या बोल गये रिटायर्ड राज्यपाल साहिब, खून पीने वाला दरिंदा और शैतान, उफ्फ!

आपको बताते चलें कि रिटायर्ड गवर्नर अजीज कुरैशी ने रामपुर के युवाओं को भड़काने की कोशिश की उन्होंने कहा कि रामुपर के युवा आगे आएं और रास्ता रोकें उन्होंने कहा आजम खान पर हुई कार्रवाई जुल्म है यहीं पर नहीं रुके बल्कि आजम खान पर कानूनी कार्रवाई को गजनवी, अब्दाली और दुर्रानी से भी ज्यादा जुल्म करार दिया।

1
1048

लख़नऊ  / रामपुर । उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी  ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान दिया है उन्होंने योगी सरकार की तुलना शैतान और खून पीने वाले दरिंदे से की है। अजीज कुरैशी ने आजम खान पर कानूनी कार्रवाई को इंसान और शैतान के बीच की लड़ाई करार दिया है।

बता दें कि यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान के घर पहुंचकर उनकी पत्नी से मुलाकात की इस दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादित बयान दिया।

आपको बताते चलें कि रिटायर्ड गवर्नर अजीज कुरैशी ने रामपुर के युवाओं को भड़काने की कोशिश की उन्होंने कहा कि रामुपर के युवा आगे आएं और रास्ता रोकें उन्होंने कहा आजम खान पर हुई कार्रवाई जुल्म है वो यहीं पर नहीं रुके बल्कि आजम खान पर कानूनी कार्रवाई को गजनवी, अब्दाली और दुर्रानी से भी ज्यादा बर्बर और जुल्म करार दिया।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के अभद्र बयान पर कहा है कि जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करेगा उसपर कार्रवाई होगी। आजम खान के खिलाफ कार्रवाई कानून के अनुसार हो रही है सरकार का पक्ष और पुलिस का पक्ष कोर्ट के सामने रखा गया है किसी को सरकार से शिकायत है तो कोर्ट में जाये अदालतें सरकार से ऊपर हैं वहां जाकर अपनी बात जाकर रखें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गलत बयानबाजी करना बंद करें।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में किसने क्या किया था उसे देश और प्रदेश की जनता देख रही है अजीज कुरैशी तो खुद यहां के गर्वनर रहे हैं उन्होंने तब लूट, हत्या, अत्याचार और बर्बरता की घटनाओं को खूब देखा था आज वो क्यों ऐसा कह रहे हैं, इसका जवाब वो खुद ही दे पायेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सीएम योगी और भारतीय जनता पार्टी के साथ है अपराधी इस सरकार में जेल में हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY