चन्द्रशेखर की चुनौती, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस से गठबंधन ना होने पर अपनी आजाद समाज पार्टी के 403 प्रत्याशी उतारने की घोषणा करने वाले चंद्रशेखर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है।

0
497

लखनऊ / सहारनपुर । आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए उन्हीं के गढ़ से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेन्ट आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस से गठबंधन ना होने पर अपनी आजाद समाज पार्टी के 403 प्रत्याशी उतारने की घोषणा करने वाले चंद्रशेखर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है।

भीम आर्मी के संस्थापक को आजाद समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतारा है। पार्टी की कोर कमेटी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद चुनाव के मैदान में होंगे।

बतादें कि अभी तक सपा, बसपा और कांग्रेस समेत किसी भी प्नमुख दल ने अभी इस सीट से अपने प्रत्‍याशी की घोषणा नहीं की है। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ किसी भी पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है।

LEAVE A REPLY