कॉग्रेसी आचार्य ने कहा शैतान कभी साधू नहीं हो सकता, तो यूजर्स ने पूछा ये बयान मौलवियों पर भी लागू होता है क्या!

बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास के विवादित बयान वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चुकी है। कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। वहीं वीडियो वायरल होने और चौतरफा आलोचना झेलने के बाद महंत ने अपने बयान के लिए माफी मांगी

0
470

लखनऊ / सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक महंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में महंत विवादित बयान दे रहे हैं साथ ही रेप की धमकी भी दे रहे हैं। लोग पुलिस से बाबा पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं जबकि बाबा माफी मांग रहे हैं। वहीं अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने वायरल हो रहे इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आचार्य प्रमोद ने ट्विटर पर लिखा कि “शैतान” कभी “साधु” नहीं हो सकता,इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।’ सोशल मीडिया और भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रेनू सिद्धकी नाम की यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों का कोई ईमान और धर्म नहीं होता, कार्रवाई होनी ही चाहिए।

दिनेश सिंह रावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो बलात्कार की बात कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और जो कश्मीर में बलात्कार किये उनके बारे में चुप्पी क्यों?’ मनोज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शैतान और साधू वाला वचन मौलवियों पर भी लागू होता है क्या?

’एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘न्यू इंडिया के कानून में अपराधी साधु बनकर बच सकता है।’ सद्दाम पठान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितने लोग राक्षस की गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन हमारी पुलिस अभी तक इस को गिरफ्तार नहीं कर रही है आखिर क्या वजह है?’ नौशाद खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये देश का हिंदू नहीं है, ये बीजेपी का हिंदू है। बीजेपी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी।’

अनिकेत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सत्य वचन, यह तो अभद्रता की पराकाष्ठा है।’ हसमत अली इनाम के यूजर ने लिखा कि ‘सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण “मिशन शक्ति अभियान” को ये खुली चुनौती दे रहा है। इस पर शख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’ संजीव सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये हिंदू धर्म का तो हो ही नहीं सकता, ये बाबा नही भयावह हैं।’

बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास के विवादित बयान वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चुकी है। कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। वहीं वीडियो वायरल होने और चौतरफा आलोचना झेलने के बाद महंत ने अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा कि अगर मेरी किसी भी बात से उनको ठेस पहुंचा हो तो मैं सभी माताओं बहनों से क्षमा मांगता हूं। मैं सभी नारी जाति का सम्मान करता हूं।

LEAVE A REPLY