अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का पालन करें तो विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता : एके शर्मा

संविधान दिवस के अवसर पर मॉ वैष्णो देवी विधि महाविद्यालय में बोलते हुए पूर्व नौकरशाह एवं वर्तमान लोकशाह उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य एके शर्मा ने कहा विकासित राष्ट्र की नींव उस राष्ट्र के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होतें है 

0
493

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । देश तभी विकसित बनेगा जब सभी नागरिक देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करें उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य ए के शर्मा ने मां वैष्णो देवी लॉ कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहीं।

उन्होंने कहा कि सभी नागरिक यह सजग हो जाएं अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुसार आचरण करें तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। श्री शर्मा ने कहा सनातन धर्म के वेद शास्त्र गीता एवं रामायण एवं उपनिषदों में नागरिकों को जिम्मेदार एवं कर्तव्यनिष्ठ बनने की शिक्षा दी गई है।

समारोह में मां वैष्णो देवी लॉ कॉलेज के विधि छात्रों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु शेखर अवस्थी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति राकेश शर्मा ने की। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर द्विवेदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY