मायावती के मॉ के निधन पर राज्यपाल ने संवेदना जताई

आपको बता दें कि बीते दिनों  मायावती  की  माता  रामरती  का लगभग 92 वर्ष की आयु में का स्वर्गवास हो गया था।

0
475

लखनऊ / दिल्ली । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  आनंदी बेन पटेल ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से लखनऊ से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

बातचीत के दौरान  मायावती ने  राज्यपाल  आनंदी बेन पटेल  से उनका स्वास्थ्य व कुशलक्षेम जाना व धन्यवाद व्यक्त किया। मुलाकात के समय  राज्यसभा सांसद एवं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव  सतीश चंद्र मिश्र भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि बीते दिनों  मायावती  की  माता  रामरती  का लगभग 92 वर्ष की आयु में का स्वर्गवास हो गया था।

LEAVE A REPLY