लखनऊ / दिल्ली । सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश वैद्य ने कहा कि बिना संस्कार सहकार नहीं के घोष वाक्य के साथ सहकारिता क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाला सहकार भारती सहकारिता आंदोलन की शुद्धि, वृद्धि तथा गुणात्मक विकास करने के लिए प्रयासरत हैं। देश के 27 प्रदेशों तथा 600 से अधिक जिलों में सहकार भारती कार्यरत है वो मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु प्रेस वार्ता में बोल रहे थे ।
आपको बता दें कि सहकारी समितियों की समस्याओं का समाधान, सरकार के समक्ष प्रतिनिधित्व, नए सहकारी समितियों का निर्माण, सहकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी, निदेशक, प्रबंधक आदि का प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास सहकारिता क्षेत्र में अनुसंधान सहकारी समितियों के कार्यशाला अभ्यास वर्ग, संगोष्ठी अधिवेशन एवं गतिविधियो का संचालन सहकार भारती करती है।
सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदय जोशी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में आठ लाख पचास हजार सहकारी समितियों का पंजीयन हुआ है तथा तीस करोड़ आबादी सहकारिता से जुड़ी है समाज का स्थायी आर्थिक विकास केवल सहकारिता के माध्यम से हो सकता है उन्होंने कहा सहकार भारती के प्रेरणा पुरुष लक्ष्मण राव ईनामदार का मानना था कि समाज के शोषित वंचित पीड़ित दुर्बल निर्धन उपेक्षित असंगठित समाज वर्ग का स्थायी एवं आर्थिक विकास करने का एकमात्र साधन सहकारिता है इस विचारधारा को लेकर 1979 से सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र में कार्य कर रही है।
डॉ जोशी ने बताया कि सहकार भारती का सातवां तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 से 19 दिसंबर तक लखनऊ के राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में प्रस्तावित है इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सहकार भारती के चिन्हित तथा दायित्ववान तीन हजार कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन भारत सरकार के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
उन्होंने बताया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सहकार भारती ने आमंत्रित किया है जिस पर उनकी सहमति प्राप्त हो गयी है त्रय वार्षिक अधिवेशन में अगले तीन वर्ष के लिए सहकार भारती के कार्य की दिशा और पथ दर्शक , रोड मैप योजना तैयार किया जाएगा।
डॉ जोशी ने बताया कि सहकार भारती का गुणात्मक ढांचा सफल सहकारिता हर डगर, हर कदम सहकारिता की ओर इस विषय को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री का चुनाव किया जाएगा तथा सहकारिता से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तावना सत्र का आयोजन किया जायेगा।
सहकार भारती के पिछले तीन वर्षों के कार्य पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भी दिनांक 17 दिसंबर को किया जाएगा साथ साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु सरकार मेला भी लगेगा जिसमें विभिन्न प्रदेश के 300 से अधिक स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित स्टाल लगाए जाएंगे सहकारिता मेले में अधिवेशन प्रतिनिधि सहित सभी लखनऊवासियों को आमंत्रित किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर विधायक एवम् अधिवेशन स्वागत समिति के महामंत्री राजीव कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन, प्रदेश संगठन प्रमुख राजदत्त पांडेय, उपभोक्ता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक नरेंद्र उपाध्याय, लखनऊ विभाग के संयोजक हीरेंद्र कुमार मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं सामाजिक सरोकारों के सक्रिय हस्ताक्षर वरिष्ठ पत्रकार विवेक राय प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
Good coverage by Reporters duo