कुलदीप सहाय होंगे एसईई -2017 के समन्वयक

1
1104

लखनऊ|  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शनिवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में  केंद्रीय प्रवेश समिति (CAB) की सातवीं बैठक आयोजित की गई|  बैठक के दौरान 2017 की राज्य प्रवेश परीक्षा के लिए बतौर नए समन्वयक प्रो. कुलदीप सहाय को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया| साथ ही डॉ. धन्नजय सिंह को उपसमन्वयक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया| सत्र 2017 में विवि के सम्बद्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस, नाटा, मैट जैसी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से सीटें भरे जाने के प्रस्ताव पर सहमती बनी है, अब स्वीकृति के लिए यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा| 2017 की काउंसलिंग के निर्धारित सभी चरणों के बाद भी यदि सरकारी संस्थानों में सीटें बचती हैं तो स्पॉट राउंड की काउंसलिंग आयोजित की जा सकती है| बैठक के दौरान विशेष सचिव न्याय आरपी त्रिपाठी, विवि के प्रति कुलपति प्रो. वीके सिंह, कुलसचिव पवन कुमार गंगवार, वित्त अधिकारी भानु प्रकाश, यूपीएसईई-2016 के समन्वयक प्रो. कैलाश नारायण एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे|

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY