लखनऊ / कानपुर । बड़ी पुरानी और प्रसिद्ध कहावत है जब सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का! कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में नजर आया।
भैय्या के विधायकी के नशे में मदमस्त समाजवादी पार्टी के MLA इरफान सोलंकी के भाइयों ने थाना चकेरी के अंतर्गत एक रेस्तरां में गुरुवार शाम मारपीट की।
आपको ये भी बताते चलें कि विधायक जी के भाईयों की गुंडागर्दी में उनका सरकारी गनर भी मौजूद था ज्ञातव्य है कि विधायक और उनके भाईयों की मनबढ़ी का ये कोई पहला मामला नहीं है विधायक इरफान सोलंकी एवं उनके भाईयों और विवादों का एक अंतहीन सिलसिला जारी है। वीडियो देखिये,
Catchy caption