लखनऊ / वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी माध्यम में इंजिनीयरिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. इसी के साथ यह देश का पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को हिंदी भाषा में पढ़ने का विकल्प मिलेगा।
IIT-BHU के निदेशक और राजभाषा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने संस्थान में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा किए जाने का प्रावधान है, जिसको ध्यान में रखते हुए IIT (BHU) इंजिनीयरिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से शुरू करने जा रहा है।
प्रोफेसर जैन ने बताया कि सम्बंधित क्षेत्रों की भाषा का सम्मान करने से ही इंजीनियरिंग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अपने सहकर्मियों को कार्यालयों में हिंदी में कार्य करने की बधाई देते हुए कक्षाओं, कार्यालयों और विभागों में ज्यादा से ज्यादा हिंदी में कार्य करने की अपील की।
Nice caption