उत्तर प्रदेश बिजली विभाग! डिग्री है डिप्लोमा है जगह है और जरुरत भी है लेकिन प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा

प्रान्तीय महामंत्री सुहेल आबिद ने उन्होंने कहा कि TG2 से JE के 1000 रिक्त पड़े पदों पर प्रोन्नति नही की जा रही। उपयुक्त वरिष्ठता होने के साथ साथ कई परिचलकीय कर्मियों के पास डिप्लोमा व डिग्री भी है परंतु प्रबंधन उनकी प्रोन्नति हेतु कोई ध्यान नही दे रहा। 

0
718

लखनऊ ( राज्य मुख्यालय) । उ0प्र0 बिजली मज़दूर संगठन के जिला सचिव नितिन शुक्ल की अध्यक्षता में शनिवार को एक आपात कालीन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न जनपदों उन्नाव, सीतापुर, हरदोई व शाहजहांपुर आदि से मुख्यतः परिचालकीय वर्ग के कार्मिक एकत्रित हुए और अपनी समस्याओं पे चर्चा की। प्रान्तीय महामंत्री सुहेल आबिद ने उन्होंने कहा कि TG2 से JE के 1000 रिक्त पड़े पदों पर प्रोन्नति नही की जा रही। उपयुक्त वरिष्ठता होने के साथ साथ कई परिचलकीय कर्मियों के पास डिप्लोमा व डिग्री भी है परंतु प्रबंधन उनकी प्रोन्नति हेतु कोई ध्यान नही दे रहा।

उन्होंने कहा कि संगठन की ये मांग है कि TG2 से JE के पद पर प्रोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की जाए। साथ ही परिचलकीय व लिपिकीय संवर्ग भीषण वित्तीय विसंगतियों के कारण घोर असमानता से जूझ रहा। जहाँ एक ओर मुख्यालय संवर्ग को बिना काम वाहन भत्ता व सिम की सुविधा मिलती है वहीं फील्ड में दौड़ने वाले परिचलकीय व लिपिकीय कर्मचारी अपना पैसा लगाकर विभाग का सेवा करते हैं।

वहीं दूसरी ओर विडम्बना है कि जनवरी 2000 के बाद सेवा में आये कार्मिको को सेवानिवृत्त होने के पश्चात LMV10 की सुविधा नही है और कई जिलों में कार्मिक FIR झेल रहे हैं। हमारा संविदा का कर्मचारी भी ठेकेदारी प्रथा से शोषित है साथ ही हाल ही में निकाले गए 603 परिचलकीय कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद वापस बहाल नही किया गया।

प्रबंधन की लापरवाही के मारे इन 603 परिचलकीय कर्मचारियों के सामने अब जीवन का संकट आन पड़ा है। अतः संगठन की मांग है कि इन 603 कार्मिको को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए तुरंत समायोजित किया जाय। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर उक्त समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो संगठन आंदोलन करने पे बाध्य होगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी

बैठक में प्रान्तीय संगठन मंत्री शरदेंदु सागर शर्मा, केंद्रीय संगठन मंत्री अभिषेक दास जिला सचिव, नितिन शुक्ल, शशि प्रकाश कटियार, इमरान, अब्बास रिज़वी, डॉ0 मालिक, महेन्द्र व अतिरिक्त मंत्री अमिताभ सिन्हा भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY