लखनऊ / दिल्ली । फेसबुक भारत में छोटे कारोबारियों को बिना कोलैटरल के देगा 5 से 50 लाख तक का लोन अपनी इस पहल के तहत फेसबुक इंडिफी के साथ साझेदारी करके देश को छोटे कारोबारियों को 50 लाख तक का लोन दे रहा है। सबसे खास बात यह है कि लोन का पैसा 5 दिन के अंदर आपके खाते में आ जाएगा। इसके लिए कंपनी ने पहली बार भारत के लिए ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ स्कीम की घोषणा की है।
Home / India फेसबुक भारत में छोटे कारोबारियों को बिना कोलैटरल के देगा 5 से 50 लाख तक का लोन अपनी इस पहल के तहत फेसबुक इंडिफी के साथ साझेदारी करके देश को छोटे कारोबारियों को 50 लाख तक का लोन दे रहा है। सबसे खास बात यह है कि लोन का पैसा 5 दिन के अंदर आपके खाते में आ जाएगा। इसके लिए कंपनी ने पहली बार भारत के लिए ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ स्कीम की घोषणा की है।विश्व की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत के छोटे कारोबारियों के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए आगे आया है।
फेसबुक ने भारत के 200 शहरों में छोटे कारोबारियों के लिए एक खास लोन स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है। फेसबुक ने ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ के नाम से इस स्कीम को लॉन्च किया है। लोन देने के लिए फेसबुक ने वित्तीय कंपनी इंडिफी (Indifi) के साथ पार्टनरशिप की है। फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने वाले छोटे उद्यमी 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं जिस पर उन्हें पहले से तय 17 से 20 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा। अप्लाई करने वालों से इंडिफि लोन एप्लीकेशन पर कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लेगा। भारत में फेसबुक के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने इस बात की जानकारी ‘रॉयटर्स’ को दी।
छोटे कारोबारियों को इस लोन को लेने के लिए कोई भी कोलैटरल (Collateral) नहीं देना होगा। पैसा फेसबुक की ओर से दिया जाएगा और रिकवरी का अंतिम निर्णय इंडिफी करेगी। लोन मात्र 5 दिन में पास हो जाएगा और इस पर 17 से 20 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज देना होगा। इसके साथ ही छोटे बिजनेस जो पूरी तरह या आंशिक रूप से महिलाओं के स्वामित्व वाले हैं, वे इंडिफी से लागू लोन ब्याज दर पर प्रति वर्ष विशेष 0.2 प्रतिशत की विशेष छूट भी हासिल करेंगें। फेसबुक ने पिछले साल सितंबर में 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था जिसे भारत सहित 30 अन्य देशों में उपयोग करने की बात कही थी।
फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन (Ajit Mohan) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, फेसबुक इस प्रोग्राम में लेनदारों से कोई कमाई नहीं करेगा। कंपनी के मुताबिक इस प्रोग्राम में कपनी का कोई रेवेन्यू शेयर नहीं है। फेसबुक केवल अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिजनेस का माहौल बनाएगा जिससे कंपनियों को फायदा होगा। इसी के अनुसार ऐप और विज्ञापन से जो कमाई होगी, उस आधार पर लोन की स्कीम चलाई जाएगी।
यह लोन पूरी तरह से छोटे बिजनेस के लिए होगा, इन बिजनेस या कंपनियों को फेसबुक के सोशल प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देना होगा। फेसबुक के सोशल ऐप जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर भी विज्ञापन चलेगा, यह विज्ञापन कम से कम 180 दिनों के लिए होना चाहिए। फेसबुक के इस कदम से भारत की छोटी-बड़ी कंपनियां विज्ञापन के माध्यम से अपना धंधा चमका सकेंगे और कमाई का शेयर बढ़ा सकेंगी।