उत्तर प्रदेश के कैराना में राजनाथ सिंह दिखे चुनावी अंदाज में

0
628

उत्तर प्रदेश : गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को यूपी के कैराना में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्या हालात हो गए हैं|

यहां पर इस इलाके में माताओं और बहनों की इज्जत लूटी जा रही है, लोगों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है, उन्होंने ने यहां तक कहा कि मुस्लिमों की वजह से हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं, सभी पर राजनाथ सिंह ने जुबानी तलवार से वार करते नजर आये साथ ही लोगों से अपील भी किया की बीजेपी हमेशा ही जनता के साथ है और जनता का भरोसा कोई नई तोड़ सकता इसके साथ ही उन्होंने पार्टी का नारा लगाते हुए कहा कि -‘मां बहनों की शान में, बीजेपी मैदान में.’ यह नारा जमकर लगाया गया और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी की, राजनाथ सिंह सीधे सपा सरकार के काम की निंदा करते हुए कहा किसी को किसी के घर-परिवार की कलह पर नहीं झांकना चाहिए, लेकिन इस कलह का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है यह भी बताया कि केंद्र में तो आपने भाजपा की सरकार बना दी, लेकिन जब तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनती, चाहकर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता, अगर आपने बहुमत दिया तो पांच वर्ष में प्रदेश बदला हुआ नजर आएगा और दस वर्ष में पूरी तरह विकसित राज्य बन जाएगा.’ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह जमकर विरोधियों को ललकरतें हुए नजर आये ।

LEAVE A REPLY