दोस्त ने की दोस्ती की हत्या

मृतक के घर पर मातम का माहौल है। सचिन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है

0
502

लखनऊ / आगरा। आगरा से अपहरण और हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक कोल्ड स्टोरेज के मालिक सुरेश चौहान के 23 वर्षीय इकलौते बेटे सचिन चौहान को अगवा करके हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

मृतक सचिन चौहान के पिता सुरेश चौहान सरकारी ठेकेदार और कोल्ड स्टोरेज के मालिक हैं। 21 जून को दिन में करीब 3:00 बजे उनका बेटा लोवर टीशर्ट में थोड़ी देर में लौटूंगा बोलकर बाहर गया था। देर रात जब बेटे के फोन से कॉल आती है तो मां फोन उठाती है। दूसरी तरफ कोई और युवक यह कह रहा होता है कि आपका बेटा इस समय काफी ज्यादा नशे में और ऐसे में हम सभी लोग नोएडा आ गए हैं।

जब मृतक की मां पूछती है कि आप कौन हो तो उधर से जवाब दिया जाता है कि आप अपने बेटे से ही पूछ लेना। उसके बाद अगले दिन भी जब उनका बेटा घर नहीं पहुंचता है तो सचिन के पिता थाना न्यू आगरा पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी देखकर रिपोर्ट लिखवाई ।

आगरा पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश एसटीएफ किडनैपिंग की इस घटना में जुट गई पुलिस ने इस मामले में सचिन चौहान के दोस्त सुमित पासवान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने 21 जून को ही सचिन की हत्या कर दी थी और इस घटना को दो करोड़ रुपए की फिरौती वसूलने के लिए अंजाम दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुमित पासवान ने अपने दोस्तों के साथ सचिन को अपना जल संयंत्र पर ले गया ,और वहां उसे शराब पिलाई इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। किसी को शक ना हो इसके लिए सचिन के शव को PPE किट पहनाकर बलकेश्वर श्मशान घाट पहुंचे और कोरना संक्रमण का बहाना करके अन्य नाम बता के सचिन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

मृतक के घर पर मातम का माहौल है। सचिन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द ही सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और अदालत में उन्हें पेश करेगी ।

LEAVE A REPLY