लखनऊ / दिल्ली । ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए तंज कसा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है -“जितिन प्रसाद जी का कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए धन्यवाद।”
पार्टी ने उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी ने कहा है कि जितिन प्रसाद विचारहीन, सिद्धांतविहीन और सहूलियत की राजनीति करते हुए उन लोगों के साथ चले। जितिन यूपी में कोरोना वायरस के दौरान मिस मैनेजमेंट के जिम्मेदार हैं।
बता दें कि दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले या बड़ा सियासी उलटफेर माना जा रहा है।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा आज जितिन प्रसाद हमारे बीच में है। यह उत्तर प्रदेश के नेता है। बीजेपी की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर हमारी पार्टी में आए हैं। यह कांग्रेस संगठन के कई पदों पर काम कर चुके हैं और मंत्री भी रहे हैं। जितिन प्रसाद ने बहुत छोटी आयु से उत्तर प्रदेश की सेवा में अपना पूरा जीवन झोंक दिया था। शाहजहांपुर से सांसद रहे जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में जो भूमिका निभाई, वह हम सब ने देखी है। om dette
वही जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि मैंने 7-8 साल में अनुभव किया है असल में कोई राजनीतिक संस्थागत है, वह भारतीय जनता पार्टी है, बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए है।