शुरू हुई समाजवादी विकास रथयात्रा

0
518

क़रीब दो करोड़ रुपए की लागत से बनी हाईटेक लक्ज़री बस पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी यात्रा पर निकल चुके हैं, लेकिन उनकी पार्टी ने न तो अभी तक उन्हें मुख्यमंत्री पद का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है और न ही साफ़तौर पर यह कहा गया है कि यह यात्रा समाजवादी पार्टी की है| अखिलेश यादव की पहले फेज की विकास रथ यात्रा को गुरुवार को मुलायम सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। प्रोग्राम में मुलायम सिंह यादव के साथ चाचा शिवपाल भी पहुंचे। लेकिन जैसे ही 2 करोड़ का ‘रथ’ लखनऊ के लॉ-मार्ट ग्राउंड से रवाना हुआ, करीब एक किमी दूर जाते ही बस खराब हो गई। इसके बाद हाईटेक रथ छोड़कर अखिलेश को कार में आना पड़ा। अब शहर के जिन रास्‍तों से होकर यात्रा निकल रही है, वहां फूल-मालाओं से सीएम का स्‍वागत हो रहा है। अखिलेश भी उन लोगों से हालचाल पूछते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वे उन्नाव तक जाएंगे। इससे पहले शिवपाल ने अखिलेश को शुभकामनाएं दींं। वहीं, एसपी सपोर्टर्स के बीच मारपीट भी हुई। लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक फेंक दीं। अब वो उन्नाव की ओर बढ़ रहे हैं| समाजवादी विकास रथयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ भारी जनसमूह नजर आ रहा है|

LEAVE A REPLY