भाई-भतीजावाद, साला-सालीवाद, बेटा-बेटीवाद और मंतरी-संतरीवाद से यूनिवर्सिटीज को मुक्त करने की कवायद!

महिलाओं एवं बच्चियों की बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं को लेकर देश भर में जनाक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालयों में महिला अध्ययन पीठ की स्थापना एक महत्वपूर्ण निर्णय है गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए गुणी शिक्षकों का होना आवश्यक है ऐसे में उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

0
1433

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की गवर्नर एवं राज्य विश्वविद्यालयों की चांसलर श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजभवन में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में महिला अध्ययन केन्द्र स्थापित करने तथा विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।

महिलाओं एवं बच्चियों की बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं को लेकर देश भर में जनाक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालयों में महिला अध्ययन पीठ की स्थापना एक महत्वपूर्ण निर्णय है गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए गुणी शिक्षकों का होना आवश्यक है ऐसे में उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 11वीं पंचवर्षीय योजना में महिलाओं के लिए की गयी व्यवस्था के तहत सभी विश्वविद्यालयों में महिला अध्ययन केन्द्र की स्थापना सुनिश्चित की जाय तथा यू0जी0सी0 के मानक के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक मानक तैयार किये जाने के निर्देश दिये।

आपको बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार एवं कई महत्वपूर्ण अखबारों के पूर्व संपादक प्रभात रंजन दीन ने अपने वीडियो ब्लाग के जरिए लखनऊ स्थित ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी में हालिया शिक्षकों की नियुक्ति में बरती गई अनियमितता एवं भाई-भतीजावाद साला-सालीवाद बेटा-बेटीवाद एवं मंतरी-संतरीवाद को उजागर किया था।

बैठक में मैडम गवर्नर के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, पं0 दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, लखनऊ विश्वविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY