लखनऊ । कोरोना वायरस बीच पीएम मोदी के आर्थिक ऐलान को लेकर विपक्ष ने उनपर हमला बोला है। पहले कांग्रेस, अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा को लेकर कमेंट किया है. उन्होंने कहा कि पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा इस पर कोई कैसे ऐतबार करेगा. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा,
पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा. अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार. ऐ बाबू, कोई भला कैसे करे ऐतबार. अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं, बल्कि ये पूछ रहे हैं कि उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं।
Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.