घर घर राशन पहुंचाती Team Rauza

कोरोना संकट काल में जरुरतमंदो तक आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह छोटू के नेतृत्व में टीम रौज़ा ने लगातार तीसरे दिन राशन किट का वितरण किया।

1
802

लखनऊ / गाजीपुर। संकट वैसे तो समस्याओं के सिलसिले के साथ आता है लेकिन प्रत्येक संकट इंसान के अंदर छुपी मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान करता है। कोरोना वायरस भले ही पूरी दुनिया पर एक महामारी बन कर टूट पड़ा है किन्तु भारत में हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम के जीवन दर्शन को चरितार्थ करता नजर आ रहा है  शनिवार को भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह छोटू के नेतृत्व में टीम रौज़ा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए  लगातार तीसरे दिन राशन किट का वितरण किया।

राशन किट के वित्त पोषण के बारे में पूछे जाने पर अभिनव सिंह ने कहा जिले के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की प्रेरणा एवं आशीर्वाद तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह  के मार्गदर्शन में टीम रौजा के आपसी सहयोग से राशन किट तैयार किया जाता है ।

राशन किट वितरण के उपरांत मीडिया से बात करते हुए अभिनव सिंह छोटू ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 40 दिनों के देश व्यापी लॉकडाउन का असर हमारी आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा है जिससे दैनिक भोगी तबके के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवार भी प्रभावित हुए हैं कई परिवार अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

भाजपा नगर उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के ऐसे परिवारों को चिन्हित कर टीम रौज़ा द्वारा उनकी सहायता की जाय। उन्होने इस कार्य मे कदम से कदम मिलाकर चलने वाले साथियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सामूहिकता में शक्ति है इस सफर में कई लोग मिले और कारवां बनता गया।

राशन किट  तैयार व वितरित करने में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह ,  भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी , भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिला संयोजक विजय सिंह , नीरज राय , प्रशांत सिंह, प्रिंस सिंह के साथ साथ लखनऊ के पत्रकार विवेक राय भी शामिल थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY