लखनऊ / दिल्ली । दूरदर्शन केंद्र लखनऊ की निदेशक (समाचार) डॉ. किस्मत सागर का रविवार शाम को मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में निधन हो गया। 47 वर्षीय किस्मत सागर कैंसर से पीड़ित थीं। दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिशासी आत्म प्रकाश मिश्र ने बताया कि ने डॉ. किस्मत ने दो साल पहले दूरदर्शन में कार्यभार संभाला था। वह मध्य कमान में पीआरओ और क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय में वरिष्ठ अधिकारी रह चुकी थीं।
ईश्वर मुझे पांच साल और दे दे
डीडी लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख रमा अरुण त्रिवेदी ने डॉ क़िस्मत के साथ बिताए गए अपने पलों को साझा करते हुए बताया कि
वो इरादों की पक्की थीं आखिरी समय तक कैंसर से लडती रहीं जब उन्हें एहसास हो गया कि अब कभी भी सांसे थम सकती हैं तो उन्होंने ईश्वर से इतना ही कहा कि कि ‘मेरे बच्चे अभी छोटे हैं बस मुझे 5 साल और दे दो प्लीज़’
कैसे हो मिएराज
डीडी यूपी के एंकर एबी मिएराज ने डॉ क़िस्मत सागर के असामयिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वो बेहद सरल स्वभाव की थीं आते जाते जब भी मिलती थीं तो मुस्कराते हुए जरूर पूछती थीं, कैसे हो मिएराज? उन्होंने बताया कि किस्मत जी बेहद सरल और मिलनसार थीं।
दुखद