कलयुगी पत्नियों पर कलयुग सवार ,प्रेमी के लिए पति को दे रहीं मौत के घाट उतार

0
737
चंदौली –       जंगल में प्रेमी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट                                                             पांच अभियुक्तों में से पत्नी समेत तीन हुये गिरफ्तार
                                मात्र 20 हजार में हुआ था सौदा
एक वक्त वह था, जब सावित्रि ने पति के प्राणों की रक्षा के लिये यमराज से लड़ गयी थी,लेकिन आज कलयुग के इस काल में कलयुगी पत्नियां अवैध संबंध के चक्कर में पड़कर खुद अपनी सिंदुर को धुलवा रही है। कुछ ऐसा ही वाकया चंदौली जनपद में एक बार फिर घटा जिसमें पत्नी उजाला देवी पति धमेन्द्र निवासी डिहवां मडुवाडीह प्रेम के चक्कर में पड़कर प्रेमी व उसके साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने रविवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मुरारपुर पुलिया के पास से मृतक की पत्नि, प्रेमी सहित अन्य एक साथी को गिरफ्तार किया तथा उनकी निशानदेही पर मृतक की टोपी, तीन मोबाइल फोन के साथ घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद किया। वहीं घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्त फरार चल रहे है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश दे रही है।
बतातें चलें कि बीते एक मार्च की अलसुबह जनपद के चकिया कोतवाली अन्तर्गत कुंडा हेमइया गांव के जलेबिया मोड़ के समीप नौगढ़ रोड के दाहिने झाड़ियों में एक 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का रक्त रंजीत शव मिला था। पी एम् ए न्यूज़ से प्रेसवार्ता के दौरान चकिया कोतवाल अतुल नारायण सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को मृतक के भाई देवेन्द्र सिंह बहन मीरा व पत्नि के साथ चकिया कोतवाली आकर मृतक के फोटो व कपड़े देखकर मृतक की पहचान अपने भाई धमेन्द्र पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह निवासी डिहवां रविदास मंदिर थाना मडुवाडीह के रूप में करते हुये अपनी भाभी व उनके प्रेमी के अवैध संबंधों का खुलासा करते हुये उनके खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कारवाई करते हुये पुलिस ने प्रेमी डा. राहुल सिंह व उसके दोस्त रवि के साथ मृतक की पत्नि उजाला देवी को मुखबिर की सूचना पर मुरारपुर तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पूछताछ के दौरान प्रेमी राहुल ने बताया कि उजाला अपने पति व बच्चों के साथ हमारे चाचा डा. भूपेन्द्र सिंह, जैतपुरा
के मकान में बीते 7-8 महीने से किराये पर रहती थी। जहां पर मेरा क्लिनिक भी था। उजाला के पति शराब पीकर
अक्सर मारा पीटा करते थे, इसकी शिकायत उसकी पत्नि मुझसे करती थी। इसी बीच हम दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। उजाला ने अपनी पति के झगड़ों से आजीज आकर उसको रास्ते से हटाने की बात कही। तब मैनें अपने मित्र रवि व उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर बनारस से पार्टी करने के बहाने अपनी जीजा की अल्टो कार लेकर मुगलसराय
से होते हुये जलेबिया मोड़ पहुंचकर शराब की बोतल से प्रहार कर धमेन्द्र को घायल कर दिया। जब वह भागने लगा तो उसको अपने साथियों के साथ घेर कर उसके सर पर पत्थर से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गये। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक माधो सिंह, चैकी प्रभारी भभौरा कपिल देव, उपनिरीक्षक शिवाकांत पाण्डेय, उनि हरिकेश सिंह, कांस्टेबल अमित, विनय, सुमित, मुरेल के साथ अन्य रहे।

LEAVE A REPLY