सपा नेत्री रीबू का ठुमका शहर में चर्चा का विषय : एक साजिश

0
836
                                             अशोक आज़ाद
वाराणसी- विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जहां कांग्रेस और सपा-बसपा के नेता ईबीएम में धांधली होने का आरोप लगा शहर में माहौल गर्म करना चाह रहे है। वहीं उनके प्रयास को सपा नेत्री के डांस के ठुमकों ने हवा कर
दिया है और वायरल वीडियोे जमकर सुर्खिया बटोर रही है।बुधवार को सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी की पूर्व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नेत्री रीबू श्रीवास्तव का ठुमका सुर्खियों में बना रहा। सपा नेत्री के ठुमकों को लेकर शहर में
लोग जहां जमकर चटकारा लेते रहे वहीं पार्टी के नेता इस पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। दरअसल होली पर्व से ही सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें रीबू डीजे फ्लोर पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। इसको
लेकर कयासबाजी है कि कैंट विधानसभा से सपा के बैनर पर रीबू श्रीवास्तव ने नामांकन भी कर दिया था। लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दबाब बनाकर उनका पर्चा उठवा दिया था। टिकट पार्टी के कांग्रेस से गठबंधन के बाद अनिल श्रीवास्तव को मिला था। चुनाव में अनिल श्रीवास्तव भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव से हार गये थे। माना जा रहा है कि इसी खुशी में सपा नेत्री ने डांस किया। उधर इस सम्बन्ध में रीबू श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि होली से ही जो वीडियो वायरल
हो रहा है। वह विधानसभा चुनाव से दो साल पहले न्यू ईयर की पार्टी का है। पार्टी उनके घर पर रखी गई थी और उसमें परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल थे। आरोप लगाया कि साजिश के तहत ये वीडियो वायरल कराया गया है, ताकि उनकी इमेज को खराब किया जा सके।

LEAVE A REPLY