कैरी ओवर परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न

0
1541

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में मंगलवार 21 फरवरी, 2017 को EIC-501/NIC-501 प्रश्न पत्र की कैरी ओवर की परीक्षा पुनः आयोजित कर सफलता पूर्वक सम्पन्न करवा ली गई है| पुनः परीक्षा करवाने का उद्देश्य यह था कि विगत 5 जनवरी, 2017 में करवाई गयी परीक्षा में प्रश्न मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र से आ गये थे, इस बात का संज्ञान लेते हुए विवि प्रशासन ने पुनः परीक्षा करवाने का निर्णय लिया था| निर्णय के उपरांत परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं परीक्षा केंद्र के विषय में सम्बंधित समस्त विद्याथियों एवं संस्थान के निदेशकों को मोबाइल एवं ई-मेल के जरिये सूचित कर दिया गया था| इस क्रम मेंमंगलवार 21 फरवरी, 2017 को प्रदेश के निर्धारित 43  परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित करवा कर  सफलता पूर्वक सम्पन्न करवा ली गयी है|

LEAVE A REPLY