लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारा जवाब दिया। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की परिभाषा बताई है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को मालूम है पीएम का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी। नरेंद्र का मतलब होता है निगेटिव , दामोदर दास का मतलब है दलित और मोदी का मतलब होता है आदमी। यानि दलित विरोधी आदमी । देश के प्रधानमंत्री के नाम में ही यह जुड़ा है कि वह दलित विरोधी आदमी है। ऐसे में इस आदमी को यह अच्छा नहीं लगता है कि दबा कुचला वर्ग अपनी जिंदगी को थोड़े जमा पैसो से चलाएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शादी की और अपनी पत्नी को छोड़ दिया, मैंने शादी नहीं की, मैंने अपनी पूरी जिंदगी इस देश के दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज को उनके पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की है। मेरे इस समर्पण की वजह से पूरे देश के कमजोर जाति के लोग मुझे सिर्फ नेता नहीं बल्कि अपनी संपत्ति और धरोहर मानते हैं।
मायावती ने मोदी सरकार व बीजेपी पर खासकर बेरोजगारों को रोजगार देने, विदेशों से कालाधन लाकर उसे गरीबों में बांटने व लोगों को अच्छे दिन लाने के संबंध में किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, मोदी ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब यूपी विधानसभा के समय इनकी बड़ी-बड़ी बातें, नये-नये वादे आमजनता को जुमलेबाजी ही लगती है। इन वादों के आधार पर यहां की जनता अब और धोखा खाने वाली नहीं है।
बसपा सुप्रीमो ने सपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा, उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता व बहन-बेटियों को अखिलेश सरकार के गुंडाराज, अराजकता व अपराध से मुक्ति पाने की बेचैनी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि उत्तर प्रदेश को SCAM मुक्त कराना है उन्होंने S से सपा C से कॉग्रेस A से अखिलेश और M से मायावती बताया था।
प्रधानमंत्री की फतेहपुर में हुई रैली में उनके संबोधन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में हर स्तर पर व हर मामले में जो दयनीय स्थिति है, उसके लिये प्रधानमंत्री जिम्मेदार व कसूरवार हैं। यूपी के सांसद व यहां से प्रधानमंत्री होने के नाते उनका जो योगदान उत्तर प्रदेश के लिये होने चाहिए, उसमें वे असफल रहे। उन्होंने पिछले लगभग पौने तीन साल के कार्यकाल में कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे ऐसा लगे कि वे यूपी के लिए चिंतित हैं। अब विधानसभा चुनाव में केवल घडिय़ाली आंसू व नये-नये वायदे क्यों? यह केवल चुनावी स्वार्थ नहीं तो और क्या है?
मायावती ने कहा, पीएम मोदी ने कल फिर अपने भाषण में देश की जनता को अपना मालिक व हाईकमान बताकर नई नाटकबाजी व जुमलेबाजी की है। मायावती ने कहा, पीएम मोदी द्वारा कालाधन व भ्रष्टाचार के नाम पर लिए गए नोटबंदी के फैसले के संबंध में केन्द्र सरकार को देश की जनता को जरूर बताना चाहिए कि सरकार के इस कदम से विदेशों से कितना कालाधन देश में आया व भ्रष्टाचार पर कितना अंकुश लगा है, जिससे देश की जनता का जीवन बेहतर हुआ है।