पद छोड़ा, पदवी छोड़ी, कहो तो दुनिया छोड़ दूँ

0
598

इटावा (जसवन्तनगर)। जसवन्तनगर के कटियापुर मतदान स्थल पर पत्थरबाजी की धटना सामने आयी है। इस पत्थर बाजी पर शिवपाल यादव ने कहा कि उनको निशाना बनाकर कुछ अराजक तत्वों ने इस पत्थरबाजी की धटना को अंजाम दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि उनको कई दिनो से धमकी मिल रही थी पत्थर बाजों से निपटने के लिये मौके पर पुलिस फोर्स पहुॅच गयी।

LEAVE A REPLY