…जिससे डरते थे वही बात हो गई ,गायत्री प्रजापति पर एफ आई आर हो गई

0
823

उत्तर प्रदेश के सबसे विवादित कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के खिलाफ अंततः लखनऊ में केस दर्ज हो गया ।हजरतगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश कुमार मिश्र ने बताया है कि प्रजापति और उनके छह साथियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित बलात्कार एवं बलात्कार की कोशिश संबंधी विभिन्न धाराओं में आज गौतमपल्ली पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आठ सप्ताह के भीतर मामले की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। पीलीभीत की एक महिला ने प्रजापति पर गैंगरेप का आरोप लगाया था उसका कहना था कि उसकी बेटी का भी यौन उत्पीड़ऩ किया गया। जल्द ही पुलिस प्रजापति को गिरफ्तार कर सकती है। समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।  गायत्री प्रजापति वर्तमान में परिवहन मंत्री और अमेठी से सपा के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा गायत्री प्रजापति पर आय से अधिक संपत्ति रखने, अवैध कब्जे, अवैध खनन सहित कई संगीन आरोप लग चुके हैं। कुछ महीने पहले उन्हें अखिलेश यादव ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। हालांकि अखिलेश को दोबारा उन्हें सरकार में शामिल करना पड़ा। बताया जाता है कि पीड़िता चित्रकूट की रहने वाली है और उसका आरोप है कि प्रजापति ने समाजवादी पार्टी में अच्छा पद दिलाने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसाया और पिछले दो साल में कई बार उसके साथ गैंगरेप किया। 35 वर्षीय पीड़िता उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर सुप्रीम कोर्ट गई थी। । सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया था ।

LEAVE A REPLY