नजीब को ढूंढने वाले गुनहगार… दर्ज करायी एफ आई आर! वाह री अखिलेश सरकार

0
672

लखनऊ। 14 फरवरी रविवार की दोपहर परिवर्तन चौक से जीपीओ तक जेएनयू छात्र नजीब की बरामदगी न होने के विरोध में निकाले गये प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज करायी गयी है।

जेएनयू छात्र नजीब को अब तक दिल्ली पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। दिल्ली पुलिस की इस उदासीनता के खिलाफ बीते रविवार की दोपहर जेएनयू के अध्यक्ष,नजीब की मां, भाई सहित दर्जनों लोगों ने दिल्ली पुलिस के लिए एक विरोध मार्च निकाला था। यह मार्च परिवर्तन चौक से शुरू होकर जीपीओ पर खत्म हुआ था। इस मामले को लेकर हजरतगंज कोतवाली के एसएसआई दुर्गा दत्त सिंह ने सभी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में धारा 188 और 341 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।

एसएसआई का कहना है कि प्रदर्शन के शुरू होने से पहले ही मार्च निकालने वालों को इस बात से अगवत कराया गया था कि शहर में धारा 144 लागू हैं और ऐसे में बिना अनुमति किसी तरह का प्रदर्शन या मार्च निकालना गैर कानूनी है।
पुलिस की चेतवानी के बाद भी उन लोगों ने मार्च निकाला और इसी के चलते उन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

यह है पूरा मामला।

बदांयू जनपद निवासी नजीब दिल्ली के जवाहर लाल विश्वविद्यालय में एमएससी बायोटेक्नालजी प्रथम वर्ष का छात्र है। वह बीते 15 अक्टूबर वर्ष 2016 से विवि परिसर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। अब तक नजीब का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस मामले में दिल्ली पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यहां तक की नजीब की जानकारी देने वाले को दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा कर रखी है।
नजीब के रहस्मय हालात में गायब होने के बाद कई तरह के सवाल उभरे जो आज तक अनसुलझे हैं।
वहीं इस घटना को लेकर कई बार अलग-अलग संगठनों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

LEAVE A REPLY