मुख्तार अंसारी एण्ड फैमिली : क्या बात है! पर्चा दाखिला का जुदा अंदाज़ है

0
527

मुख्तार अंसारी एण्ड फैमिली : क्या बात है! पर्चा दाखिला का जुदा अंदाज़ है
गाजीपुर। मुख्तार अंसारी एण्ड फैमिली ने बसपा उम्मीदवार के रूप में सोमवार को सादगी के साथ अपना नामांकन किया।
गाजीपुर की मुहम्मदाबाद सीट से विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी साढ़े 11 बजे अपने निवास फाटक मुहम्मदाबाद से निकले और कलेक्ट्रेट पहुंच कर चार सेट में नामांकन पत्र जमा किए। उनके चार प्रस्तावकों में मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, भांवरकोल प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव के अलावा पूर्व प्रमुख शारदानंद राय लुटूर तथा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद थे। नामांकन के बाद सिबगतुल्लाह अंसारी मीडिया से मुखातिब हुए।

क्या बोले,

1-मुहम्मदाबाद में भाजपा से हमारी आमने-सामने की लड़ाई है लेकिन सच्चाई ये है कि भाजपा हवा में उड़ रही है जबकि हमारी ताकत जमीन पर है।
2-विरोधी दलों के भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकरण की संभावना को उन्होंने सिरे से खारिज किया कहा कि सामंतवादी जरूर एकजुट हैं उनके खिलाफ गरीब तबका भी उसी हिसाब से तेजी के साथ लामबंद हो रहा है।
3-एक सवाल पर उनका कहना था कि पहले चरण के मतदान में पश्चिमांचल की 73 सीटों में कम से कम उनकी पार्टी बसपा के खाते में ५५ सीटें दर्ज हो रही हैं। भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन दूसरे स्थान की लड़ाई लड़ रहे हैं।
4- उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरे स्थान पर रहेगी।

उधर मऊ से मिली जानकारी के अनुसार मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार अंसारी का नामांकन पत्र उनके प्रतिनिधि मुजाहिद ने जमा किया। वहीं मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने मऊ की घोसी सीट से पर्चा दाखिल किया । वहां भी नामांकन को लेकर कोई तामझाम नहीं था। मजे की बात कि उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 साल को अब्बास अंसारी ने रविवार को ही पूरा किया है और दूसरे दिन नामांकन किया।

LEAVE A REPLY