…तो बसपा बीजेपी की सरकार बनवा देगी ! मिले सुर मेरा – तुम्हारा तो …

0
546

लखनऊ – शिव कृपाल मिश्र

बीजेपी और बसपा कि सुरताल मिलनी लगी है | अभी मात्र प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ है | भाजपा और बसपा अब लगातार बता रहे हैं कि उनकी लड़ाई सिर्फ इन्ही दोनों में है | जाहिर है इसके राजनीतिक मायने भी लोग अपनी अपनी तरह से निकाल रहे हैं | एक मायने यह भी निकलता है कि यदि बसपा जो चाह रही थी अर्थात मुस्लिम वोट यदि यह कहने से उसे पूरी तरह से मिल जाये तो वह अपनी सरकार पूर्ण बहुमत से बना लेगी | और यदि ऐसा नहीं होगा तो भाजपा के साथ हो लेगी | यह मानकर कि उसे वह वोट नहीं मिले जिसकी उसे इस बार उम्मीद थी | जाहिर है वह बीजेपी की ओर खिसक लेगी | चर्चा तो यह भी चल रही है कि यदि सब कुछ मन मुताबिक़ नहीं रहा तो बसपा बीजेपी कि सरकार बनवा देगी और इसके बदले में बीजेपी इनाम स्वरुप मायावती व सतीश चन्द्र मिश्र को केंद्र सरकार में मिनिस्स्टर बना देगी | यह बात सबसे ज्यादा सपाई उड़ा रहे हैं ,हो सकता है कि इसमें बहुत कुछ सत्य भी हो | क्योंकि यदि इस बार बसपा सत्ता तक नहीं पहुंची तो बसपा का टूट जाना मुमकिन है , और मायावती यह कत्तई नहीं चाहेंगी | लिहाजा उनके सामने और कोई विकल्प नहीं | सपाई इस बात को हवा इसलिए दे रहे हैं कि उनके पारंपरिक वोटर्स जिसमे बसपा सेंध लगाना चाह रही है वह विफल हो जाये और मुस्लिम वोट बैंक इधर से उधर खिसक न पाए |  जहां एक ओर गठबंधन का यह नारा कि “यूपी को यह साथ पसंद है” जनता कि कलटी मारने से पलट न जाए |क्योंकि प्रथम चरण में जनता का रुझान कुछ हाथी की ओर दिख रहा है |

LEAVE A REPLY