मायावती ने सपा सरकार को गुंडों की सरकार कहा

0
523
बरेली – बरेली में  आचार संहिता लगने के बाद पहली जनसभा का आयोजन बसपा ने किया। जनसभा को बसपा सुप्रीमो मायाबती ने संबोधित किया,जहाँ एक तरफ मायाबती ने अपनी सरकार के समय में उसकी नीतियों की तारीफ़ की वहीँ सपा सरकार को गुंडों की सरकार कहा। वहीँ अपने संबोधन में मुस्लिमों पर खाशी मेहरबान दिखीं।मायावती को देखने और सुनने के लिए लगभग 50 हज़ार की भीड़ इकठ्ठा हुई ।  अपने संबोधन मायाबती ने कहा कि यूपी में सपा के पांच बर्ष पूरे हो चुके है और केंद्र में मोदी सरकार के पौने तीन बर्ष पूरे हो गए मगर किसी ने गरीबों दलितों और मजदूरों की तरफ ध्यान नहीं दिया,यूपी की 22 करोड़ जनता परेसान है।वहीँ मायावती ने कहा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता परेसान है इसी कारण बीजेपी यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा तक पेश नहीं कर पाई है और कहा कि आज़ादी के बाद लगातार अकेले हुकूमत करने बाली पार्टी कांग्रेस भी अब सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है क्योंकि अपनी गलत नीतियों की बजह से वह अपना बुजूद केंद्र केअलावा कई राज्यों में खो चुकी है।  वहीँ बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार के समय यूपी की क़ानून व्यवस्था के बारे में जो ऊँगली उठा रही है तो यूपी में 6 साल तक  बीजेपी ने केवल साम्प्रदायिक ताकतों को ही बढ़ावा दिया है चुनाव प्रचार में बीजेपी के नेता ये कह रहे है कि सरकार आने पर यूपी में क़ानून व्यवश्था ठीक हो जाएगी तो केंद्र में बैठी बीजेपी जब दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक नहीं कर सकती तो यूपी की क्या कर पायेगी जबकि दिल्ली की आवादी यूपी से काफी कम है ।बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मोदी ने सरकार बनने से पूर्व ये कहा था कि विदेशों से कालाधन निकाला जायेगा और उस काले धन में से हर एक गरीब  खाते में 15 से 20 लाख रुपये डाले जायेंगे मगर ये वायदे सब हवाहवाई निकले साथ ही मायावती ने कहा कि नोटबंदी भी बीजेपी ने केबल अपने स्वार्थ के लिए की थी मोदी ने अपने लोगों का कालाधन को सफ़ेद करने के लिए नोटबंदी की थी । 

LEAVE A REPLY