बीएसपी का काम, सपा का नाम…….मायावती

0
552

बुलंदशहर: चुनाव प्रचार में जुटी सभी पार्टियाँ अपने अपने तरीके से जनता के सामने प्रस्तुत हो रही है, वही बुलंदशहर शहर में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के अंदर मचे घमासान को देखते हुए मुस्लिम वोटरों से बीएसपी को वोट देने की अपील की है ताकि समुदाय के वोट बेकार न जाएं| उन्होंने कहा कि सपा का वोट अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंटेगा|

इससे उनके कैंडिडेट हारेंगे और अगर अल्पसंख्यक उनके साथ गए तो उनका वोट बेकार जाएगा और बीजेपी जीत जाएगी, साथ ही मायावती ने यह भी कहा कि यूपी में बीएसपी के काम को सपा ने अपना नाम दिया है, सपा में इस समय घमासान मचा हुआ है, पुत्रमोह में मुलायम ने शिवपाल का साथ छोड़ दिया है, अब चुनाव में शिवपाल के खेमे के लोग अखिलेश के खेमे के लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे| ये एक-दूसरे के उम्मीदवारों को हराने के लिए काम करेंगे, ऐसे में इनका वोट भी बंटेगा| मायावती बीजीपी पर तंज कसती नजर आयी उन्होंने कहा कि वैसे भी बीजेपी की केंद्र की सरकार ने जो चुनावी वायदे किए थे, वो उन्हें पूरा नहीं कर पाई है| सरकार किस्म-किस्म की नौटंकी कर रही है|

LEAVE A REPLY