शहीद पथ पर एलडीए द्वारा देखे शान-ए-अवध का नजारा

0
664

लखनऊ: शहीद पथ पर अब जल्द ही बड़े शोरूम भी देखने को मिलेगा, इसके लिए शहीद पथ पर एलडीए द्वारा शान-ए-अवध का खाका भी बनाया जा चुका है| एलडीए यहां पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करके बिल्डिंग बनवा रहा है। यहां बनने वाले शोरूम को लीज पर देकर तीन सौ करोड़ कमाने की योजना है। करीब 13.5 एकड़ में बनवाया जाना है| खास बात यह है कि इसमें उन कंपनियों को शोरुम बनवाने को तवज्जों दी जाएगी जिनके शोरुम लखनऊ में पहले नहीं थे। यह प्रक्रिया चुनाव बाद से शुरू कर दी जाएगी|

LEAVE A REPLY