जालौन के कोंच में पुलिस महिला आवास बनाया रहा घटिया स्तर का

0
518

जालौन: जनपद जालौन के कोंच में तहसील के पास महिला पुलिस आवास का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानकों की खूब धज्जियॉ उड़ायी जा रही हैं। ऐसे में सवाल यहॉ यह उठता है कि जब नींव ही कमजोर होगी तो ईमारत का क्या होगा। तहसील परिसर के पास बन रहे महिला पुलिस आवास में कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों की अनदेखी कर घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कर रही है।
जहॉ यह आवास बेहद मजबूत बनाने के उददेश्यी से करीव 8 फुट नीचे खुदाई कर पिलर, बीम आदि का कार्य कराया जा रहा है लेकिन गिटटी की डस्टय मसाले में प्रयुक्ती कर एवं सीमेन्ट नाम मात्र की लगाये जाने से यह कार्य बिल्कुिल ही घटिया साबित हो रहा है। घटिया स्त्र के मसाले से अब कहीं किसी दिन ये न हो कि ये महिला पुलिस आवास के लिये बनाई जा रही विल्डिंग भरभराकर न गिर पडे। इस निर्माण कार्य को कौन कर रहा है यह बात ठेकेदार/कार्यदायी संस्थाड का मेट भी नहीं बतला पा रहा है। वहीं इस सम्बिन्ध में एसडीएम मुईनउल इस्लाेम ने कार्यदायी संस्थाभ के प्रति कार्यवाही करने की बात कही है|

LEAVE A REPLY