लखनऊ: सपा सरकार में हुए संग्राम के बीच फसते दिख रहे है बता दें कि अमर पहले भी कह चुके हैं कि अगर मेरे पीछे हटने से सुलह होती है तो मैं तैयार हूं। अमर सिंह मुलायम के साथ दिल्ली से गुरुवार को लखनऊ आए हैं। आज सुबह भी उन्होंने मुलायम सिंह से मुलाकात की थी। सूत्रों कि मानें तो अमर सिंह और चाचा शिवपाल को लेकर अखिलेश ने जो शर्तें रखीं थी उनके सामने मुलायम सिंह झुक गए हैं। जल्द ही अमर सिंह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देंगे। वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि अमर सिंह इस्तीफा दे चुके हैं, घोषणा होना बाकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक जनवरी को अखिलेश ने पार्टी अध्यक्ष बनते ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। तब अमर सिंह लंदन में थे। सोमवार की सुबह की वह दिल्ली पहुंचे। अपने निकाले जाने से जुड़े सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि यदि वह विलेन हैं तो विलेन बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, अगर मुलायम सिंह जी अपने दिल से मुझे निष्कासित कर दें, तो मेरे लिए खेद का विषय है और दल का मेरे लिए महत्व नहीं है।