वन विभाग ने नहीं दिव्या्गं ने दबोचा विशाल अजगर को

0
1514

जालौन: कोंच तहसील के ग्राम भेंड़ और पचीपुरा के बीच में खेत में ए‍क विशाल अजगर दिखाई दिया। 15 फीट विशाल अजगर मिलने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन फिर भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने एसडीएम को इस प्रकरण की जानकारी दी त‍ब कहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

लेकिन वन विभाग की टीम पहुंची और न पहुंची बराबर ही रही। मतलब यह कि वन विभाग की टीम तो केवल बीन बजाती रही और अजगर भागता रहा। अन्‍तत: ग्राम भेंड़ के ही दिव्‍यांग चन्‍दन कुशवाहा ने साहस का परिचय दिखाते हुये अजगर को अकेले दम पर दबोच लिया। जिसे देख सभी हैरत में पड़ गये। अजगर पकड़ा वेचारे चन्‍दन कुशवाहा ने और वन विभाग की टीम जरूर एक दूसरे की पीठ थपथपाने लगी। हम आपको बताते चलें कि इस क्षेत्र में यह अजगर पिछले कई दिनों से दिख रहा था लेकिन अबकी बार ग्रामीणों के सहयोग से यह अजगर दबोचा गया।

LEAVE A REPLY