लखनऊ: आज रहुल गाँधी यूपी के बहराइच में अपनी रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं लेकिन मौसम ठीक ना होने के कारण उन्हें लखनऊ से बाई रोड आना पड़ा| तथा जरवल रोड बस स्टॉप रेलवे क्रासिंग बंद होने पर उनका काफिला 10 मिनट तक चौराहे पर रुका रहा। रहुल गाँधी गेंदघर मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। उनके आगमन पर पुलिस बल की सुरक्षा बड़ा दी गई तथा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रैली स्थल के आसपास लगाई गई है| साथ ही भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए जगह जगह पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है|
उनके आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था में जनपद के दो एएसपी, पांच सीओ, 22 एसओ, एक हजार सिपाही लगाए गए हैं। वहीं एक एएसपी व चार डिप्टी एसपी गैर जनपद से ड्यूटी पर आए हैं। पांच सौ सिपाही और भी बाहरी जनपदों से सुरक्षा में आए हुए लगभग 500 कांस्टेबिल की ड्यूटी लगा दी गई हैं।