मुजफ्फरपुर: देश बदलेगा देश में परिवर्तन आयेगा परिवर्तन तो देखने को आये दिन मिल रहा है अब वो चाहे लोगों का गुस्सा ही क्यों न हो|
हाल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर का है जहां बैंक की लाइन में खड़े लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गुस्सा मारपीट में बदल गया| मंगलवार को ककरोली गांव में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पथराव किया, जब थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक चन्दर मोहन ने पुलिस में दर्ज करायी एक शिकायत में बैंक शाखा में नकदी की कमी का विरोध करने वाले कुछ लोगों पर कल शाम पथराव करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाये हैं, पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 40 किमी दूर स्थित शामली जिले के फतेहपुर गांव में इसी प्रकार का एक मामला पाया गया है, यहां कुछ लोगों ने कल नकदी नहीं मिलने के बाद यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में तोड़-फोड़ शुरू कर दी तथा रोड भी जाम करवा दी , कुछ देर बाद पुलिस ने रोड को खुलवाया और यातायात बहाल कराया गया|