कांग्रेस और सपा का गठबंधन तय

0
496

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार गठबंधन को लेकर चर्चा में चल रहीं कांग्रेस सरकार का अपना रुख साफ़ हो गया है, कांग्रेस ने सपा सरकार के सामने 100 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद की मांग रखी है| आपको यह बता दें कि अगर कांगेस सरकार उत्तर प्रदेश में अपना खाता खोलती है तो एक बड़ा बदलाव आ सकता है|
लेकिन फिलहाल तो असल मुकाबला समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच ही माना जा रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं नोटबंदी के बाद से नजारा कुछ और ही है| लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस राज्य में उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी के जरिये खुद को मजबूत दावेदार दिखाना चाहती है| वहीं कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सपा नेतृत्व जानती है कि कांग्रेस को साझेदार बनाने पर उसे बीजेपी और बीएसपी के खिलाफ यादव-मुस्लिम वोटरों को एकजुट करने में मदद मिलेगी, उसी तरह बीएसपी भी अगर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है, तो उसे भी दलित-मुस्लिम वोटरों को लामबंद करने में मदद मिलेगी, यह भी साफ करते हुए कहा कि हालांकि अभी हम सिर्फ सपा से बात कर रहे हैं|

LEAVE A REPLY