टाटा, टेक्नो और अखिलेश……

0
525

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सप्लाई (ई-पीओएस) शुभारम्भ के मौके पर मुख्य अतिथि रतन टाटा का स्वागत किया | मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको कौन नहीं जानता उन्होंने कहा कि यहां मौजूद माताएं-बहने भले ही मुख्यमंत्री को न पहचानें लेक‌िन टाटा को सभी जानते हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि ईपीओएस से सार्वजन‌िक व‌ितरण प्रणाली पारदर्शी होगी। तथा राशनों की दुकानों में गड़बड़ी खत्म करने को लेकर ये बड़ा कदम है|

अखिलेश ने टेक्नोलॉजी को भ्रष्टाचार का खात्मा बताया, साथ ही रतन टाटा और अपने रिश्ते की गहराई का बखान किया| ये भी कहा कि टाटा से और ज्यादा काम करने की प्रेरणा म‌िलती है। वहीं रतन टाटा ने भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की तथा कहा कि सीएम अख‌िलेश काफी प्रगतिशील हैं | टाटा ने यूपी से जुड़ने की ख़ुशी जहीर की और अख‌िलेश को करीबी दोस्त की तरह बताया |

LEAVE A REPLY