लखनऊ ( राज्य मुख्यालय ) । उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकारों (स्वतंत्र और वरिष्ठ पत्रकारों) से पूर्णकालिक होने का हलफनामा मांगा है। सूचना निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अपने हलफनामे में घोषणा करनी होगी कि वे पूर्णकालिक पत्रकार हैं।
सूचना निदेशालय के प्रेस प्रभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार शपथी को घोषणा करनी होगी कि पत्रकारिता के अलावा वो कोई अन्य व्यवसाय नहीं करते हैं या मीडिया के माध्यम से ही उनका भरण-पोषण होता है।
इसके अतिरिक्त उन्हें ये भी बताना होगा कि क्या उन्होंने अखबार का स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक होने के बावजूद राज्य मुख्यालय की मान्यता ले रखी है क्या उसके साथ जिले की मान्यता भी ले रखी है। ये भी शपथ-पत्र के जरिये घोषणा करना है कि क्या हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा का ज्ञान न होने के बावजूद इन्हीं भाषा के अखबारों से राज्य मुख्यालय की मान्यता ले रखी है?
आपको बता दें कि राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकारों के हलफनामे को जांचने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने पत्रकारों की एक कमेटी बनाई है।
सूचना विभाग राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द हलफनामा मांग रहा है। सूचना विभाग के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, फर्जी और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले पत्रकारों की मान्यता समाप्त करने के साथ ही विधिक करवाई करने की तैयारी में है।