यौम ए आजादी… मदरसों में मॉ तुझे सलाम

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने झंडा फहराया। मदरसे के बच्चों ने  राष्ट्रगान गाया और देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महान आत्माओं को श्रधांजलि अर्पित की। बच्चों ने और देशभक्ति गीत भी गाये।

0
319

लखनऊ ( राज्य मुख्यालय)  । यौम ए आजादी के 76 वीं सालगिरह के जश्न के रंग मे मदरसे रंगे नजर आये। सुबह से ही मदरसों मे  झंडारोहण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। लखनऊ के मशहूर दारुल उलूम फरंगी महल मे  झंडारोहण का कार्यक्रम पूरे जोश ओ खरोश के साथ संपन्न हुआ।

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने झंडा फहराया। मदरसे के बच्चों ने  राष्ट्रगान गाया और देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महान आत्माओं को श्रधांजलि अर्पित की। बच्चों ने और देशभक्ति गीत भी गाये।

LEAVE A REPLY