इंदौर-पटना…दुर्घटनाग्रस्त……राहत और बचाव कार्य जारी…..

0
520

मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस ट्रेन 19321  रविवार तड़के लगभग 3 बजकर 17 मिनट पर कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई| अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के पास पुखरायां में ट्रेन हादसे में मरनेवालों की संख्या 120 हो गई है| साथ ही इस हादसे में 200 से ज़्यादा लोग घायल हैं जिन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और अभी रविवार 8 बजकर 40 मिनट तक राहत और बचाव कार्य जारी है जो देर रात तक चल सकता है| फ़िलहाल घटनास्थल पर सेना, NDRF और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटा है| मौक़े पर घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 52 एंबुलेंस के इंतज़ाम किए गए हैं| इस बीच मौक़े पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्‍हा पहुंच और मौके का जायज़ा लिया| इसके अलावा मौक़े पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी पहुंच रहे हैं| रेल मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे की जांच का जिम्मा रेलवे कमिश्नर सुरक्षा को सौंपा गया है| रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश देते हुए कहा है कि राहत और बचाव कार्य को और तेज किया जाए| घायलों को तत्काल हरसंभव सुविधा दी जाए और लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए| सिन्हा ने कहा कि पहली जिम्मेदारी है कि घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके| उन्होंने कहा कि इस हादसे की निष्पक्षता से जांच कराई जाएगी| सिन्हा ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं| उन्होंने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति कठोरतम कार्रवाई की बात भी कही| यह हादसा कानपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास तड़के हुआ, जहां ट्रेन के करीब 14 डब्बे पटरी से उतर गए| इनमें से 4 डिब्‍बे बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हुए हैं|

LEAVE A REPLY