UP MLC चुनाव : स्वामी ने पूछा, हर जगह जीते लेकिन बनारस में क्यों हारे!

बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ये सवाल अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कही हैं। स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “क्या आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों में बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?”

0
497

लखनऊ / दिल्ली । हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के विधानपरिषद चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत हासिल हुई है। 45 सीटों के लिये हुए मतदान में भाजपा ने 42 सीटों पर विजय पताका फहराई है। लेकिन BJP के वरिष्ठ नेता और गाहे बगाहे अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाने के साथ साथ कुछ सवाल भी उठाये हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी से पूछा कि बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?

आपको बता दें कि मंगलवार को आए यूपी विधान परिषद चुनाव के परिणाम में जहां भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत हासिल हुई है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा है। जिसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने नतीजों के बहाने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव नतीजों में बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?

बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ये सवाल अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कही हैं। स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “क्या आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों में बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?”

LEAVE A REPLY