क्यों बोले पीएम मोदी कि फिल्मों में भी सबसे भद्दा चित्रण पुलिस वालों का किया जाता है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इससे यूनिवर्सिटी से बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं। चाहे डॉक्टर हो या इंजीनियर, शिक्षा हो या सुरक्षा हर क्षेत्र में बेटियां अव्वल हैं।

0
674

लखनऊ /अहमदाबाद /गॉधी नगर / दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को  राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के भवन का उद्घाटन किया और उसके पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि रक्षा यूनिवर्सिटी एक कल्पना थी जिसे साकार होते देखना एक सुखद अनुभव है उन्होंने कहा दीक्षांत समारोह में मैं खुद को समम महसूस कर रहा हूं। विशेष अतिथि के रूप में राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उपस्थित थे जबकि समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो.डॉ. बिमल पटेल ने की।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं।  आज उनका गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने कहा कि आज के ही दिन दांडी मार्च की शुरुआत हुई थी।  मेरे लिए आज काम दिन बेहद यादगार है। क्योंकि एक कल्पना के साथ यूनिवर्सिटी का जन्म हुआ। उन्होंने कहा दीक्षांत समारोह में भाषण देने में मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। विश्वविद्यालय में एक भवन भी राष्ट्र को समर्पित किया गया ।

प्रधानमंत्री अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सरदार पटेल स्टेडियम में शाम छह बजे से आठ बजे के बीच खेल महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए । वो रात 8.30 बजे पीएम मोदी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले अपने गुजरात दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो किया। जिसमें फूल मालाओं से सजी गाड़ी में सवार मोदी भगवा रंग की टोपी पहने नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर जमा सैकड़ों समर्थकों तथा प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हवाई अड्डे से शुरू हुआ रोड शो करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पर समाप्त हुआ।

शाम में प्रधानमंत्री ने पंचायत महासम्मेलन में राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के एक लाख से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित किया। अपने संबोधन पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को अब अहसास हो गया है कि सरकारें विकास करने के लिए चुनी जाती हैं। उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र की अपनी शक्ति है. लोकतंत्र की उस शक्ति के लिए धन्यवाद, कल हम चार राज्यों में सरकार बनाने में सक्षम हुए, जहां सत्तारूढ़ पार्टी ने अतीत में लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाई थी। अब, लोगों ने महसूस किया है कि एक लोकतंत्र में विकास निर्वाचित प्रतिनिधियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि फिल्में भी बनती हैं तो सबसे भद्दा चित्रण पुलिस का होता है। अखबार भी यही दिखाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए सच्चाई सामने आती है। हमने ये बात कोविड काल में देखी कि पुलिसवालों ने कितनी मेहनत की। पुलिस का मानवीय चेहरा कोरोना कालखंड के अंदर उभरा। लेकिन जिसने नैरेटिव बनाकर रखा है। ऐसे में लोगों के मन में निराशा आ जाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले संयुक्त परिवार होते थे, अब परिवार छोटे हो गए हैं। पुलिसकर्मी की स्ट्रैस फ्री ट्रेनिंग आज की जरूरत है। सेना और पुलिस में योगा ट्रेनर की जरूरत महसूस की जा रही है। इस काम में टेक्नोलॉजी बड़ी भूमिका निभा रही है पहले चोर को पकड़ने में लंबा समय लगता था लेकिन अब सीसीटीवी से तुरंत पकड़ में आ जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इससे यूनिवर्सिटी से बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं। चाहे डॉक्टर हो या इंजीनियर, शिक्षा हो या सुरक्षा हर क्षेत्र में बेटियां अव्वल हैं। शनिवार को हुए कार्यक्रम में 1090 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। बता दें कि इसमें 13 छात्रों को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। 38 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY