Chancellor ने Vice chancellors से कहा रिसर्च को पब्लिक के लिए उपयोगी बनायें

कुलाधिपति ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि वे विश्वविद्यालय में नवाचार विकसित करने के लिए केन्द्रीय बजट में निर्धारित प्रावधानों का ध्यान भी रखें। कहा कि विश्वविद्यालय आपसी सामंजस्य से अपनी अनेक समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

0
445

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की गवर्नर एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को राजभवन में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ नवाचार के सम्बन्ध में कार्य प्रगति की समीक्षा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों के शोध कार्यों को जन उपयोगी बनायें ।उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े रिसर्च को  व्यापक उपयोग में लाने के लिए व्यवस्थाएं की जाएं।

क्षेत्रीय जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शोध किए जाएं और उसके विकसित मॉडल तैयार कर जन उपयोग के लिए दिया जाए। विश्वविद्यालयों में लगाए गए महंगे संसाधनों की उपयोगिता को भी जनसामान्य से जोड़ने को कहा।उन्होंने कहा कि कृषि उपयोगी संयंत्र, टेस्टिंग, लैब, जीरो बेस्ड उपकरण जैसे संसाधनों को किसानों के लिए भी उपयोगी बनाया जाए। इससे जहां विद्यार्थियों की जानकारियों का विस्तार होगा वहीं किसानों एवं क्षेत्रीय जनता को महंगे खर्च पर मिलने वाले संसाधनों का सहज लाभ प्राप्त हो सकेगा।

कुलाधिपति ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि वे विश्वविद्यालय में नवाचार विकसित करने के लिए केन्द्रीय बजट में निर्धारित प्रावधानों का ध्यान भी रखें। कहा कि विश्वविद्यालय आपसी सामंजस्य से अपनी अनेक समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। तकनीकी स्तर तथा प्रशासनिक विविधताओं के समाधान के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने को कहा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपतियों से कहा कि वे जो भी नवाचार विकसित करें वे समुचित परिणामदायी हों। बैठक में आज प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने नवाचार पर चर्चा की और 6 विश्वविद्यालयों द्वारा अपने नवाचार का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY