अभय सिंह गिरफ्तार! जाते वक्त बोले, मेरा चुनाव जनता लड़ रही है

इस मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है। किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

0
556

लखनऊ / दिल्ली / अयोध्या । अयोध्या (फैजाबाद) जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक अभय सिंह को शनिवार तड़के उनके घर से गिरफ्तर कर लिया गया। अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है।

हमारे सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर शाम उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में यह फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विकास सिंह नामक व्यक्ति पर हमले का आरोप है। सूचना मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि अयोध्या की बेहद हाई प्रोफाइल गोसाईगंज विधानसभा सीट पर रॉबिनहुड छवि के  अभय सिंह और फर्जी मार्कशीट के मामले में जेल में बंद इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ ख़ब्बू तिवारी आमने – सामने हैं। समाजवादी पार्टी से अभय सिंह प्रत्याशी हैं जबकि भाजपा ने इस बार जेल में निरूद्ध चल रहे गोसाईगंज से पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी को प्रत्याशी बनाया है । दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों में तनाव का माहौल चल रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार की शाम पथराव और फायरिंग की बात सामने आई थी।

इस मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है। किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक बातें प्रसारित की जा रही हैं। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।दोनों पक्षों से तहरीर के आधार पर विविध कारवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

LEAVE A REPLY