लखनऊ / दिल्ली । प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत केंद्र सरकार बेघर लोगों को घर दे रही है. अब तक देश के करोड़ों बेघर लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर मिल चुका है। हालांकि लोगों की सुविधा और बढ़ती धांधली को देखते हुए सरकार समय-समय अपने नियमों कुछ बदलाव करती रहती है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी सरकार ने कुछ नए बदलाव किए हैं। अगर आप भी पीएम आवास योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए एक खबर है। हमारी रिपोर्टर ज़ीनत ने इसे रिपोर्ट किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। नए नियम के मुताबिक अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटित हुआ है तो इसमें पांच साल रहना अनिवार्य होगा, वरना आपका आवंटन निरस्त हो जायेगा। साथ ही जिन आवासों का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट अभी टू लीज कराकर दिया जा रहा है या फिर जो ये एग्रीमेंट भविष्य में कराएंगे वो अभी रजिस्ट्री नहीं है, क्योंकि पांच साल सरकार ये देखेगी कि आपने इन आवासों को इस्तेमाल किया है या नहीं. इनमें रहने पर ही इस एग्रीमेंट को लीज डीड में तब्दील किया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी तबस्सुम अंसारी ने न्यूज डॉन से बात करते हुए कहा कि, हम लोगों ने बरसों सड़क के किनारे गुजारे हैं सर्दी गर्मी बरसात के साथ साथ दबंगों मनचलों एवं पुलिस वालों की प्रताड़ना झेली है हम प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं कि उनकी वजह से आज हमारे सिर पर छत है। उन्होंने नये नियमों का स्वागत करते हुए कहा कि इस से गरीबों को लाभ मिलेगा और गरीबों की हकमारी पर रोक लगेगी।
आपको बता दें कि नये नियम के तहत अगर आप पांच साल तक अपने आवास का इस्तेमाल नहीं करते तो विकास प्राधिकरण आपके साथ किए गए एग्रीमेंट को खत्म कर देगा। इसके बाद आपके द्वारा जमा की गई रकम भी वापस नहीं होगी। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इसमें चलने वाली धांधली अब बंद हो जाएगी। इसके अलावा कभी भी शहरी आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट फ्री होल्ड नहीं होंगे. पांच साल बाद भी लोगों को लीज पर ही रहना होगा। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि जो लोग पीएम आवास योजना के तहत घर लेकर उसे किराये पर देते थे वो अब लगभग बंद हो जायेगा।
Well written Reporter